टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - देश-दुनिया के साथ बॉलीवुड पर भी कोरोना का कहर जारी है.  बीते कुछ ही दिनों में बॉलीवुड के कई स्टार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर सोनू निगम का नाम भी जुड़ गया है. सोनू निगम कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. सोनू निगम के साथ उनका पूरा परिवार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

वीडियो शेयर कर दी जानकारी

सोनू निगम ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है. हालांकि, सोनू निगम इन दिनों दुबई में हैं और वे होम क्वारंटीन हैं. दरअसल, सोनू निगम ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वे कहते हुए दिख रहे हैं, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. मैं कोविड पॉजिटिव हूं. काफी लोगों को ये बात पता है और काफी लोगों को नहीं पता. लेकिन ये भी सच है कि मुझे नहीं लग रहा कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं. मैं दुबई में हूं. मुझे इंडिया आना था क्योंकि भुवनेश्वर में मुझे परफॉर्म करना था और सुपर सिंगर सीजन 3 का शूट भी करना था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा .