टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गुड्डू भैया के नाम से मशहूर अली फजल इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं. इससे जुड़ा हुआ उन्होंने एक फ़ोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इस फ़ोटो में वह हॉलिवुड स्टार गल गडोट के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के माध्यम से उन्होंने बताया कि वह अपनी आने वाली हॉलिवुड फिल्म Death on The Nile के रिलीज को लेकर काफी उत्साहित हैं.
बता दें कि Death on The Nile को हॉलिवुड के मशहूर डायरेक्टर Kenneth Branagh डायरेक्ट कर रहे हैं. अली फजल ने फिल्म से जुड़े अपने अनुभवों को भी साझा किया है. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर और गल गडोट के साथ काम को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने बताया कि Kenneth Branagh ने किन मजेदार दृश्यों में उन्हें उतारा है और उन्हें एक अलग दुनिया की सैर कराई है. अली फजल ने उन्हें बहुत धन्यवाद दिया है. बता दें कि अली फजल की यह हॉलिवुड फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
Recent Comments