टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान झूलन गोस्वामी की बायोपिक फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ का टीज़र रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अनुष्का शर्मा झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आने वाली हैं. अनुष्का चार सालों के बाद किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर अनुष्का बेहद ही उत्साहित हैं. नेटफलिक्स ने इस फिल्म से जुड़ा हुआ टीज़र रिलीज किया है. यह फिल्म झूलन गोस्वामी के जीवन के सभी उतार चढ़ाव के बीच उनके क्रिकेटर बनने की कहानी बयां करेगा. टीज़र हमें साल 2008 में ले जाता है जब भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ मुकाबले को उतरती है. भारतीय मेंस क्रिकेट टीम के मैच में जिस तरह दर्शकों का उत्साह और माहौल होता है, इसके ठीक उलट महिला टीम को देखने इस मैच में कोई दर्शक नहीं आया है. इस टीज़र में एक डायलॉग भी है कि “अगर क्रिकेट एक धर्म है, तो सिर्फ पुरुष ही भगवान क्यों है?”
महिला क्रिकेट की दुनिया के बारे में बहुत कुछ बयां करेगी फिल्म
इस फिल्म के बारे में बताते हुए अनुष्का शर्मा ने बताया कि यह जबरदस्त बलिदान की कहानी है. ‘चकदा एक्सप्रेस’ पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन और समय से प्रेरित है. यह महिला क्रिकेट की दुनिया के बारे में बहुत कुछ बयां करने वाली है. ऐसे समय में जब झूलन ने क्रिकेटर बनने और अपने देश को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित करने का फैसला किया, तब महिलाओं के लिए खेल खेलने के बारे में सोचना भी बहुत मुश्किल था. यह फिल्म ऐसे कई इग्ज़ैम्पल्स का एक नाटकीय रीटेलिंग है जिसने उनके जीवन और महिला क्रिकेट को भी आकार दिया.
बता दें कि चकदा एक्सप्रेस को प्रोसित रॉय डायरेक्ट कर रहे हैं. प्रोसित इससे पहले अनुष्का की फिल्म ‘परी’ को भी डायरेक्ट कर चुके हैं. इस फिल्म को अभिषेक बनर्जी ने लिखा है.
Recent Comments