टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - ‘द कपिल शर्मा’ शो के कॉमेडियन कपिल शर्मा लंबे समय से अपनी कॉमेडी से दर्शकों को हंसाते आए हैं. लेकिन अब वे पहली बार स्टैंड-अप कॉमेडी करने जा रहे हैं. बता दें कि कपिल जल्द ही नेटफ्लिक्स पर अपना शो 'कपिल शर्मा’- I Am Not Done Yet लेकर आने वाले हैं.

28 जनवरी को होगी स्ट्रीम

बता दें कि ये शो 28 जनवरी को Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी. इसके साथ ही कपिल ने अपने इस शो की एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस वीडियो में वे अपने अंदाज में अपनी एक स्टोरी बताते नजर आ रहे हैं. इस क्लिप को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा, ‘नेटफ्लिक्स को मत बताना कि मैंने छोटी सी फुटेज लीक कर दी है.

वीडियो में कपिल शर्मा सालों पहले किए अपने उस ट्वीट के बारे में बता रहे हैं, जिसको लेकर खूब बवाल हुआ था. कपिल कहते हैं कि "मैं मालदीव में 8-9 दिन रहा. मैंने अपने होटल स्टाफ से कहा कि मुझे ऐसा रूम दो, जिसमें इंटरनेट ना चलता हो. इस पर स्टाफ ने पूछा कि आप शादी के बाद आए हो? तो मैंने जवाब दिया कि नहीं, मैं ट्वीट करके आया हूं. कपिल के इस वीडियो पर उनके फैंस भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले अपने इस नए शो की जानकारी देते हुए कपिल ने एक और वीडियो शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "28 जनवरी को मिलते हैं, नेटफ्लिक्स स्क्रीन पर, मेरे पहले स्टैंडअप स्पेशल के साथ, जो है 'कपिल शर्मा : मेरा काम अभी खत्म नहीं हुआ है'.