टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - देश के चर्चित रियलिटी शो ब‍िग बॉस 15 का फिनाले रेस काफी शॉक से भरा है. जैसे जैसे फिनाले की तारीख पास आती जा रही है, contestant के बीच मुकाबला और फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ती जा रही है. इसी बीच ऑडियंस को bigg boss ने एक तगड़ा झटका दिया है. शो के strong contestant माने जाने वाले उमर रियाज को ब‍िग बॉस 15 के घर से एव‍िक्ट कर दिया गया है.

शुक्रवार को ब‍िग बॉस ने उमर रियाज के शॉक‍िंग एल‍िमिनेशन से सभी को चौंका दिया. उनके इस eviction से घरवाले भी दंग हो गए हैं. सोशल मीड‍िया पर उमर रियाज के फैंस इस एव‍िक्शन के ख‍िलाफ काफी नाराजगी जताया रहे हैं. फैंस के लिए ये इसल‍िए भी चौंकाने वाला है क्योंक‍ि उमर ने ट‍िकट टू फिनाले जीता था. इसके साथ ही वे गेम के VIP मेंबर भी बन गए थे. दरअसल एक टास्क के दौरान उमर और प्रतीक सहजपाल एक दूसरे के खिलाफ फिजिकल हो गए थे. उमर के इस बर्ताव के बाद बिग बॉस ने घोषणा की कि उमर के भाग्य का फैसला अब दर्शक के वोटों से ही होगा. इसके बाद वीकेंड के वार में काम वोट आने के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया. उमर के इस eviction से उनके फैंस लगातार अपना गुस्सा जाहिर  कर रहे हैं.