टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसके साथ ही काफी दिनों से ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha चर्चा में है. उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. अपने birthday के मौके पर ऋतिक ने फैंस को एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है.

बता दें कि इस फर्स्ट लुक में ऋतिक रोशन एकदम डैशिंग लग रहे हैं. रफ एंड टफ लुक को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया है. विक्रम वेधा 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऋतिक ने अपने ट्विटर पर फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए सिर्फ वेधा लिखा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा कि विक्रम वेधा, ऋतिक रोशन वेधा के लुक में. ये फिल्म तमिल की ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रम वेधा की ही हिंदी रिमेक है.. इस फिल्म को डायरेक्टर पुष्कर गायत्री हैं. .

विक्रम का किरदार निभा रहे हैं सैफ अली खान

आपको बता दें कि इस फिल्म में विक्रम का किरदार सैफ अली खान निभा रहे हैं. अभी इस फिल्म से जुड़ा ये पहला फर्स्ट लुक जारी हुआ है. हालांकि अभी तक सैफ का फर्स्ट लुक नहीं आया है. इसमें राधिका आप्टे भी महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं.