टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले में सौम्या काम्बले ने बाजी मार ली है. सौम्या ने डांस रियलिटी शो को जीत लिया है. ग्रैंड फिनाले में एक से बढ़ कर एक डांस performance किया गया. इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 की ट्रॉफी के अलावा सौम्या काम्बले ने एक कार के साथ ही 15 लाख रुपये नकद भी जीते. इसके साथ ही उनकी कोरियोग्राफर वर्तिका झा को भी पांच लाख रुपये मिले.

मंच पर चमके कई सितारे

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 को  टेरेंस लुई, गीता कपूर और मलाइका अरोड़ा ने जज किया. बता दें कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते सौम्या फिनाले में नजर नहीं आईं. वहीं फिनाले की रात मलाइका अरोड़ा की जगह शो में शिल्पा शेट्टी नजर आई. शो के होस्ट मनीष पॉल थे, और गेस्ट के तौर पर बादशाह और मनोज मुंतशिर भी नजर आए. बता दें कि गौरव सरवन इंडिया बेस्ट डांसर सीजन 2 में दूसरे नंबर पर रहे, उन्होंने सौम्या को जोरदार टक्कर दी.