टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- ओटीटी प्लेटफार्म नए सिरे से लोगों का मनोरंजन करने को तैयार है. बेव सीरीज ये काली काली आंखें आज नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का मनोरंजन करेगी. इस सीरीज में दर्शकों को रोमांस के साथ ही एक्शन भी देखने को मिलेगा. बता दें कि ये सीरीज लव एंगल के साथ ही क्राइम थ्रिलर बेस्ड है. इसके टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था
मनोरंजन के लिए हो जाएंं तैयार
ये काली काली आंखे को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी, आंचल सिंह, सौरभ शुक्ला, बृजेंद्र काला और अरुणोदय सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. एक्टर के तौर पर 'ये काली काली आंखें' ताहिर राज भसीन के करियर की शुरुआत है.
इस सीरीज का निर्देशन बालिका वधू और अपहरण जैसे सीरीज सहित कई लोकप्रिय टेलीविजन शो बना चुके सिद्धार्थ सेनगुप्ता ने किया है. वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' एक लव एंगल होने के साथ ही क्राइम थ्रिलर भी है. इस सीरीज में एक्शन के साथ दर्शकों को रोमांस का तड़का भी देखने को मिलेगा. हालांकि ट्रेलर से ही इस वेब सीरीज की पूरी कहानी सामने आ चुकी है. ये काली काली आंखें की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक राजनेता की बेटी के चंगुल बचने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.
Recent Comments