टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- निर्माता महावीर जैन ने लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के जीवन पर एक बायोपिक की घोषणा की है. फिल्म के बारे में बात करते हुए, महावीर जैन ने कहा, कपिल शर्मा के सौजन्य से अरबों लोगों को डोपामाइन की दैनिक खुराक मिलती है. हम सभी को प्यार, जीवन और हंसी चाहिए. हमें कॉमेडी सुपर स्टार कपिल शर्मा की अनकही कहानी को बड़े पर्दे पर और एक बड़े पैमाने पर पेश करने पर गर्व है.   

बता दें कि फिल्म का टाइटल भी सामने आ चुका है. जानकारी के मुताबिक कपिल की जिंदगी के उतार- चढ़ाव को दर्शाने वाली इस फिल्म का टाइटल ‘फनकार’ रखा गया है. उनके जीवन पर आधारित इस फिल्म को फुकरे फिल्म के डायरेक्टर मृगदीप सिंह निर्देशित करेंगे. कपिल शर्मा ने छोटे बड़े पर्दे से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक में अपनी मेहनत और काबिलियत से एक मुकाम हासिल किया है. बता दें कि कपिल शर्मा जल्द ही Netflix पर भी डेब्यू करते नजर आएंगें. हाल ही में उन्होंने इसका प्रोमो भी शेयर किया था.