टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'बच्चन पांडे' के सेट पर आग लग गई. यह घटना उस समय हुई जब फिल्म के किसी पैचवर्क की शूटिंग हो रही थी. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई है. एक बड़ा हादसा टल गया. बता दें कि जिस समय सेट पर आग लगा उस समय अक्षय कुमार और कृति सैनॉन पैचवर्क के एक सीन की शूटिंग कर रहे थे. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे सभी सुरक्षित रहें.  

बच्चन पांडे में अक्षय बने हैं गैंगस्टर

बच्चन पांडे फिल्म में अक्षय कुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं जो एक्टर बनना चाहता है. वहीं कृति सैनॉन एक पत्रकार के किरदार में नजर आएंगी. जाने माने एक्टर अरशद वार्सी भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. बता दें कि बच्चन पांडे इस साल रिलीज होने वाली एक बड़ी फिल्म है. यह फिल्म मार्च 2022 में रिलीज होगी.  माना जा रहा है कि यह फिल्म साउथ मूवी Jigarthanda का हिन्दी रीमेक है.

अक्षय कुमार अभी बच्चन पांडे के अलावा कई अन्य फिल्मों में भी काम कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इमरान हाशमी संग फिल्म सेल्फी की अनाउंसमेंट की है. इसके अलावा उनकी पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, मिशन सिंड्रेला, OMG 2 आदि फिल्मे भी रिलीज होने वाली हैं.