टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- Mrs. World 2022 कॉम्पीटिशन का ऐलान हो चुका है. इस कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2021 की विनर नवदीप कौर ने किया था. बता दें कि भारत की मिसेज नवदीप कौर इस कॉम्पीटिशन में बाजी नहीं मार सकीं. अमेरिका की शेलिन फोर्ड ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का टाइटल अपने नाम किया. नवदीप कौर ने इस प्रतियोगिता को जीतने की पूरी कोशिश भी की, लेकिन फिर भी वो जीत नहीं पाईं. हालांकि उन्होंने मिसेज वर्ल्ड 2022 में बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम (Best National Costume) का खिताब जरूर अपने नाम कर लिया. उन्होंने जो कॉस्ट्यूम पहना वो काफी अनूठा था. लिहाजा हर किसी का ध्यान खींचने में नवदीप कामयाब रहीं.
कुंडलिनी चक्र से इंस्पायर्ड
नवदीप कौर ने कुंडलिनी चक्र से इंस्पायर्ड आउटफिट पहना था. नवदीप के इस ड्रेस को Eggie Jamin ने तैयार किया था. ये कलेक्शन इंसान के शरीर में मौजूद चक्रों को दर्शाता है. गोल्डन रंग की ये कॉस्ट्यूम देखने में ही काफी अनूठी थी. जो नवदीप को नागिन का लुक दे रही थी. नवदीप कौर ने एक बड़ी सी टोपी पहनी थी जिसका डिजाइन बेहद ही अलग था. दोनों कंधों पर नाग की आकृतियां बनी थीं. माथे के ऊपर 6 बड़े – बड़े दांत थे. नवदीप कौर की इस ड्रेस को कुंडलिनी नाम दिया जा रहा है. जो कुंडलिनी चक्र से इंस्पायर्ड है.
Recent Comments