टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- डिज्नी प्लस और मारवल स्टूडियोज की नई वेब सीरीज 'मून नाइट' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज का लंबे समय से दर्शकों को इंतजार था. मारवल स्टूडियोज का एक नया कैरेक्टर फैन्स का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. मून नाइट के किरदार में एक्टर ऑस्कर आइजैक नजर आएंगे. ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस पर 30 मार्च, 2022 को रिलीज होगी. इस सीरीज को जेरेमी स्लेटर ने क्रिएट किया है.
ट्रेलर सीरीज की कहानी तो नहीं बताता है लेकिन ये जरूर बताता है कि हीरो के पास कुछ स्पेशल शक्तियां हैं. मून नाइट सीरीज की कहानी स्टीवन ग्रांट की है जो एक गिफ्ट शॉप में काम करता है. लेकिन उसके साथ अजीबोगरीब होता है. उसकी कुछ यादें हैं जो उसे तंग करती हैं. स्टीवन को पता चलता है कि वे डिसोशिएटिव आइडेंटिटी डिस्ऑर्डर से पीड़ित है, जिसमें एक शरीर में दो लोगों की यादें रहती हैं. यह दूसरा शख्स हत्यारा मार्क स्पेक्टर है. जैसे ही स्टीवन/मार्क के दुश्मनों को उसके बारे में पता चलता है, इस तरह उसे इन हालातों से जूझने के लिए तैयार होना होता है. मारवल स्टूडियो की वेब सीरीज 'मून नाइट' को मुहम्मद डियाब और जस्टिन बेनसन और एरन मूरहेड की टीम ने डायरेक्ट किया है. इसमें ऑस्कर आइजैक, ईथन हॉक और मे कालामावी लीड रोल में हैं.
Recent Comments