टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के एक कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ. यह बवाल नेपाल में हुआ. दरअसल, नेपाल में खेसारी लाल यादव का एक कार्यक्रम था. इसके लिए सुबह से लोग उनके इंतजार में बैठे हुए थे. जब लोगों को पता चला कि खेसारी नहीं आने वाले हैं तो लोग आग-बबूला हो गए. गुस्साई भीड़ ने हिंसा शुरू कर दी. भीड़ ने सैंकड़ों कुर्सी सहित चार स्कॉर्पियो में आग लगा दी.
खेसारी ने घटना पर क्या कहा?
नेपाल में हुई इस घटना के बाद खेसारी लाल यादव फेसबुक लाइव आए और उन्होंने पूरी बात बताई. उन्होंने कहा कि नेपाल के विराटनगर में उनका कार्यक्रम था. वे अपनी टीम के साथ वहां पहुंच भी गए थे. उनका कार्यक्रम एक मेले में होना था और ये एक टिकट शो था जिसके बारे में उन्हें बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी. उन्होंने आगे बताया कि उनके कार्यक्रम के लिए प्रशासन की तरफ से इजाजत भी नहीं मिली थी. जब वे कार्यक्रम के लिए अपने होटल से निकलने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया और बताया कि वे कार्यक्रम नहीं कर सकते. जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो पुलिस ने बताया कि कोरोना के कारण कार्यक्रम की इजाजत नहीं है. खेसारी ने कहा कि इतना सब होने के बावजूद मुख्य आयोजक श्रवण चौधरी उनसे मिलने तक नहीं आए. उन्होंने आगे कहा कि जनता को लग रहा होगा कि वे वहां नहीं पहुंचे जबकि ऐसा नहीं है. उन्होंने बताया कि उनका डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हो गया.
Recent Comments