टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- नागिन 6 का दूसरा टीज़र रिलीज हो गया है. प्रोमो में वर्ष 2019-2020 के वक्त और महामारी के उस रूप में कोरोना का जिक्र किया गया है. हालांकि इसमें नागिन कौन होगी, इस बात का खुलासा नहीं किया गया है.

देश की रक्षा के लिए आ रही नागिन 

नागिन 6 के पहले प्रोमो में दिखाया गया कि नाग अपनी चपेट में धरती को ले लेता है, जिसके बाद प्रोमो में बैकग्राउंड से एक आवाज आती है. लेकिन इस बार नए Promo में दिखाया गया है कि साल 2020 में पूरी दुनिया में एक अटैक हुआ जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया है. वहीं प्रोमो में आगे एक पड़ोसी देश का जिक्र करते हुए कहा गया है कि देश एक वायरस को हथियार बनाकर हर तरफ महामारी फैला देगा. वहीं एक व्यक्ति बोलता है कि इस वायरस से कौन करेगा हमारी रक्षा. प्रोमो में आगे बैकग्राउंड में एक आवाज आती है, जहर ही जहर को काट सकता है. इस बार नागिन खुद के लिए नहीं बल्कि देश की रक्षा के लिए आई है.