टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : लता मंगेशकर की हालत स्थिर है और वे अभी भी आईसीयू में हैं. डॉक्टर प्रतीक समदानी ने गायिका की हालत के बारे में करोड़ो फैंस के बीच जानकारी साझा की है. कहा कि उनका इलाज जारी है. इसके अलावा और कोई जानकारी अभी नहीं दी जा सकती. डॉ ने गायिका के फैंस से उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआ करने को कहा.
उधर लता मंगेस्कर की प्रवक्ता अनुशा श्रीनिवासन ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें उनके स्वास्थ के गंभीर होने की बात कही गई. प्रवक्ता ने कहा कि डाॅक्टर की सलाह के बाद उन्हें घर में लाया जाएगा.
गौरतलब है कि अपनी खूबसूरत आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाली गायिक लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर इन दिनों उनके प्रशंसक चिंतित हैं. आठ जनवरी को उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था. तब से ही वे हॉस्पिटल में हैं. 92 वर्ष की लता मंगेशकर को कोरोना के साथ निमोनिया भी हुआ है. उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टर खास अलर्ट हैं.
Recent Comments