टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- वेब शो पवित्र रिश्ता 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और अभिनेता शाहीर शेख एक बार फिर से अपने रिश्तों की नई कसौटी लेकर वापस आ रहे हैं. ट्रेलर में मानव और अर्चना अपने रिश्ते के कई उतार-चढ़ाव से गुजरते दिखाई दे रहे हैं. पवित्र रिश्ता 2 में शाहीर शेख के किरदार का नाम मानव है जबकि अंकिता लोखंडे अर्चना का किरदार निभा रही हैं. ये वेब शो 28 जनवरी को जी 5 पर रिलीज किया जाएगा.
क्या इस बार एक होंगे मानव और अर्चना
पवित्रा रिश्ता 2 में अर्चना और मानव की कॉलेज लाइफ के लेकर प्रोफेशनल लाइफ को भी दिखाया गया है. दोनों अपने रिश्ते के उतार-चढ़ाव से भी गुजरते दिखाई देंगे. शो का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के फैंस पवित्र रिश्ता 2 के ट्रेलर को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि पवित्र रिश्ता छोटे पर्दे का चर्चित और हिट सीरियल रह चुका है. ये सीरियल टीवी पर साल 2009 में प्रसारित हुआ था. अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पवित्र रिश्ता सुपर डुपर हिट गया था. अंकिता ने अपने इंस्टा पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा है कि कुछ रिश्ते टूट कर भी नहीं टूटे हैं, क्या मानव और अर्चना फिर एक होंगे.
Recent Comments