टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : स्वर कोकिला लता मंगेशकर के करोड़ों फैंस के लिए एक खुशखबरी है.   महान गायिका के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना मिली है. हालांकि अभी भी उन्हें आईसीयू में ही रखा गया है. 

कोरोना के संग निमोनिया का संक्रमण

92 साल की लता मंगेशकर को कोरोना संक्रमण के बाद आठ जनवरी से मुम्बई के कैंडी अस्पताल में भर्ती  कराया गया और अभी भी उनका इलाज वहीं चल रहा है. कोरोना के साथ उन्हें निमोनिया भी हो गया था. उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टर विशेष सर्तक हैं.

सोशल मीडिया पर अफवाह

पिछले कुछ दिनों से लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर जहां उनके फैंस चिंतित रहे, वहीं सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर कई अफवाहें उड़ीं. इस दौरान परिजनों और उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने कई बार सामने आकर स्थिति स्पष्ट की. मंगलवार को भी परिजनों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर अफवाहें नहीं फैलाने का अनुरोध किया.