टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी की रिलीज डेट का एलान हो गया है. ये फिल्म अगले महीने 25 फरवरी को रिलीज होगी. इसकी घोषणा खुद संजय लीला भंसाली ने की है.
डॉन के किरदार में नजर आएंगी आलिया
बता दें कि फिल्म काफी लंबे समय से चर्चा में है. कोरोना के कारण फिल्म की शूटिंग पूरा होने में वक्त लग गया. फिल्म की रिलीज डेट 7 जनवरी 2022 तय की गई थी, हालांकि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी. इस फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. आलिया पहली बार डॉन के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म का ट्रेलर काफी पहले ही रिलीज हो चुका है. हालांकि ट्रेलर को दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी के अलावा वो फिल्म 'आरआरआर' में भी नजर आने वाली हैं. ये फिल्म जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन कोविड के कारण इसकी भी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई थी.
Recent Comments