टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- टेलीविजन का मशहूर शो बिग बॉस सीजन 15 के विनर की घोषणा हो गई है. तेजस्वी प्रकाश ने सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. तेजस्वी को ट्रॉफी के साथ साथ 40 लाख रुपए की ईनामी राशि भी मिली है. इसके साथ ही प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रन अप और करण कुंद्रा शो के सेकेंड रनर अप रहे.
टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में ये रहे शामिल
बता दें कि ग्रैंड फिनाले के टॉप-6 कंटेस्टेंट्स में रश्मि देसाई, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश थे. निशांत भट ने खुद ही बाहर जाने और शो को छोड़ने का फैसला किया. पूर्व विजेता जब 10 लाख के ब्रीफकेस लेकर घर में आए और उन्होंने 10 लाख रुपए की राशि लेकर शो को छोड़ने की बात कही तो निशांत भट को ये ऑफर पसंद आया और उन्होंने बाहर आने का फैसला लिया. घर से बाहन आने के बाद सलमान खान ने उनके इस फैसले को स्मार्ट बताया और कहा कि उन्होंने सही फैसला लिया क्योंकि उन्हें जनता के वोट भी कम मिले हैं और वो विजेता नहीं बन पाते. बता दें कि ग्रैंड फिनाले में पूर्व विनर्स और तमाम सेलेब्स ने खूब मस्ती की हालांकि शहनाज गिल की परफॉर्मेंस से सभी को खूब इमोशनल भी कर दिया था. शो में फिल्म गहराइयां का प्रमोशन करने के लिए पहुंची दीपिका पादुकोण, अनन्या पाडें और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी सभी का खूब मनोरंजन किया.
Recent Comments