टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- बॉलीवुड की हिट फिल्म रह चुकी भूल भुलैया का सीक्वल सिनेमाघरों में आने के लिए बिल्कुल तैयार है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवानी स्टारर 'भूल भुलैया 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

भूल भुलैया की है सीक्वल फिल्म

2007 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और विद्या बालन की भूल भुलैया को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. अब 14 साल बाद इसी फिल्म का सीक्वल आ रहा है. इस फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी हैं. फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को फरहाद सामजी और आकाश कौशिक ने लिखा है. टी-सीरीज और सिने वन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. पहले इस फिल्म में 'विद्या बालन' के मंजुलिका के किरदार में लौटने की चर्चाएं थीं. लेकिन इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है. ‘झुंड’ 4 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.