टीएनपी डेक्स (TNP DESK) - रांची के राजकुमार धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अपने फैंस के बीच बने रहने के लिए नए रास्ते तलाश रहे हैं. ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज पर ‘अथर्व’ द ऑरिजिन का मोशन पिक्चर रिलीज किया. इसके बाद से ही धोनी के चाहने वालों के बीच इसके बारे में जानने के लिए एक्साइटमेंट बना हुआ है. बात दें कि रांची की जान धोनी अब ग्राफिक नोवल अथर्व में नजर आएंगे. इसमें धोनी एनिमेटेड अवतार में दिखाई दे रहे हैं. यह रमेश थमिलमनी की एक कहानी पर आधारित है, जिसे धोनी एंटरटेनमेंट की ओर से स्पान्सर किया गया है. इस मोशन पोस्टर के क्लिप में धोनी किसी राजा की तरह दानव जैसी एक सेना के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

थ्रिलिंग सीरीज

इस ‘नए युग के ग्राफिक उपन्यास’ की घोषणा साल 2020 में की गई थी, जो एक नए लेखक के अप्रकाशित पुस्तक के रूप में होगी. धोनी की पत्नी साक्षी, धोनी एंटरटेनमेंट की प्रबंध निदेशक हैं. इन्होंने  इस सीरीज के निर्माण के बारे में बात करते हुए बताया कि ये ग्राफिक नॉवेल रोमांच (thriller) से  भरा सीरीज होगा. जिससे धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. इसके साथ ही साक्षी ने बताया कि ‘उपन्यास एक पौराणिक कथा पर आधारित है जो विज्ञान से भी जुड़ी है. इसमें रहस्यमयी अघोरी की यात्रा की खोज की गई है जिसे किसी जगह कैद किया गया था और वो उच्च तकनीक से लैस है.

डेब्यू प्रोजेक्ट    

धोनी की धर्मपत्नी साक्षी ने एक इंटरव्यू में बताया कि atharv – the origin उनके उद्देश्य को एक फीचर फिल्म में ढालने का बेहतर तरीका है. बता दें कि धोनी और साक्षी ने ‘धोनी एंटरटेनमेंट’ कंपनी बनाई थी जिसने 2019 में डिज्नी+ हॉटस्टार के लिए अपना डेब्यू प्रोजेक्ट-द रॉर ऑफ द लायन का भी निर्माण किया था.