टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौट जल्द ही एक रिएलिटी शो को होस्ट करते नजर आने वाली हैं. लॉकअप नाम के इस शो की शुरुआत से पहले ही कंगना ने सोशल मीडिया पर अपना लुक पोस्ट किया. एक बाद एक कंगना ने काफी सारी तस्वीरें पोस्ट की. इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. बताया जा रहा है कि कंगना इसी अंदाज में शो को होस्ट करेंगी. आल्ट बालाजी के अनुसार ये काफी बड़ा और फियरलेस रिएलिटी शो होगा. बताया जा रहा है कि शो में काफी हाई वोल्टेज ड्रामा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक शो का कान्सेप्ट बिग बॉस से मिलता जुलता हो सकता है. लेकिन कंगना के इस लुक के लिए उसे ट्रोल भी किया जा रहा है. बता दें कि इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं.

फैंस ने किया ट्रोल

कंगना ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वे सिल्वर कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहने हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन दिया है Its LOCK UPP day. बता दें कि कंगना के फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेन्ट किया है कि ‘इन्हें करंट लग गया क्या? वहीं किसी ने लिखा है कि कंगना को देख कर उनकी हंसी नहीं रुक रही. बता दें कि इस शो के जरिए कंगना अपनी डिजिटल डेब्यू कर रही हैं.