टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - बी आर चोपड़ा के पॉपुलर शो महाभारत में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है. उन्होंने 74 की उम्र में आखिरी सांस ली. प्रवीण ने महाभारत के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि दर्शकों के दिलों में वह आज भी अपने भीम के किरदार से राज कर रहे हैं.
महाभारत शो से मिली प्रसिद्धि
बता दें कि प्रवीण कुमार अभिनेता के साथ एथलीट भी रह चुके हैं. हालांकि स्पोर्ट्स में अपना करियर बनाने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया की तरफ कदम बढ़ाए और फिर अपनी अदाकारी से सबका दिल जीता. बी आर चोपड़ा द्वारा महाभारत ऑफर करने से पहले प्रवीण ने 30 फिल्मों में काम किया था. लेकिन रियल सक्सेस उन्हें महाभारत शो से ही मिली. प्रवीण ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिताओं में हैमर थ्रो और डिस्कस थ्रो स्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया और एशियाई खेलों में चार पदक भी जीते. प्रवीण ने 1966 और 1970 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक भी जीता था. उन्होंने 1966 के राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान हैमर थ्रो में रजत पदक भी जीता था.
Recent Comments