टीएनपी डेस्क(TNP DESK)-नेटफ्लिक्स (Netflix) पर एक ब्लाइन्ड डेट शो की शुरुआत हो रही है. जहां बिना देखे आप अपनी च्वाइस के अनुसार अपना पार्टनर चूज़ कर सकते हैं. दरअसल नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने नए शो मैच्ड (Matched@Netflix) का टीजर शेयर किया है.

नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर आ रहा शो

अब नेटफ्लिक्स आपकी फेवरेट मूवी के साथ आपको आपके आइडल मैच से भी मिलवा सकता है. हालांकि Netflix का ये आइडिया अच्छा है. एक तीर से दो निशाने जो लग रहे हैं. जिस प्लेटफार्म पर आप फिल्में और सीरीज देखेंगे, उसी पर अपना आइडियल मैच भी ढूंढ सकते हैं. बता दें कि इस शो के जरिए हर हफ्ते 1 शख्स को ब्लाइंड डेट पर जाने का मौका मिलेगा. ये शो आज यानी 8th फरवरी से शुरू हो चुका है. इस शो को देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स इंडिया के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा.

शो का पहला एपिसोड रिलीज

इस शो को डिस्क्राइब करते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने डिस्क्रिप्शन में लिखा -क्या होगा अगर हमने आपको बताया कि आपकी नेटफ्लिक्स प्रोफाइल डेटिंग प्रोफाइल के हिसाब से भी बन सकती है? मैच्ड@नेटफ्लिक्स एक डेटिंग शो है जहां एक रोमांटिक इंसान केवल 3 नेटफ्लिक्स प्रोफाइल के जरिए अपनी ब्लाइंड डेट को चुनता है, एक्ससाइटेड ? शो का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है जहां आपको पहले एपिसोड में 22 साल के विशेष मिलिंद की ब्लाइंड डेट स्टोरी देखने को मिलेगी. तो वहीं उनकी डेट बनती दिखाई दी अलीशा हर्षीन कौर मार्किन, निष्मिता अब इन तीनों से किसका मैच विशेष से जुड़ता है ये आपको एपिसोड्स में देखने को मिलेगा.