टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - यामी गौतम की सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा ‘ए थर्सडे’ (A Thursday) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को स्ट्रीम किया जाएगा. बता दें, फिल्म ए थर्सडे का ट्रेलर कल यानी गुरुवार यानी थर्सडे को ही रिलीज किया जाना है.

टीजर को दर्शकों ने किया पसंद

टीजर में दिखाया जाता है कि एक कमरे में खिलौने से लेकर केक तक सब नजर आता है, कमरे में सब कुछ बिखरा हुआ है. यह एक  किंडरगार्डन जैसा है. बैकग्राउंड में कुछ बच्चों की आवाज आती है, जैसे कोई नर्सरी क्लास के बच्चों को ‘ट्विंकल-ट्विंकल’ पोयम सिखाता है. ये आवाज और किसी की नहीं बल्कि यामी गौतम की ही होती है. तभी कैमरा यामी गौतम पर पड़ता है. टीजर को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Thursday को रिलीज होगा ट्रेलर

नीली डेनिम और शॉर्ट कुर्ता पहने यामी सामने एक तरफ से दूसरी तरफ चलती दिखाई देती हैं. तभी गोली चलने की आवाज आती है और सब कुछ शांत हो जाता है. टीजर में उनके तेवर काफी भूतिया किस्म के लगते हैं. इसके टीज़र में सस्पेंस देखते ही बनता है. यामी के चेहरे पर तनावपूर्ण लुक और किंडरगार्डन के खुशनुमा बैकड्रॉप का मिश्रण थ्रिलर के लिए एकदम सही सेटिंग है. बता दें, डिज़्नी+ हॉटस्टार अपने आगामी होस्टेज ड्रामा ‘ए थर्सडे’ के साथ एड्रेनालाईन की इस रोमांचक खुराक के साथ अपने दर्शकों को रोमांचित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म के ट्रेलर को देखने लिए फैंस को कल यानी ‘थर्सडे’ तक का इंतजार करना होगा. इस टीजर को शेयर करते हुए यामी गौतम ने कैप्शन में लिखा है- ‘मासूमियत का चेहरा इस दिन बदला. कल आएगा ट्रेलर.