टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने शुक्रवार को अपनी आगामी फिल्म 'सलाम वेंकी' की शूटिंग शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. उन्होंने निर्देशक रेवती और टीम के अन्य लोगों के साथ एक फोटो भी शेयर की है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए काजोल ने लिखा, "आज हम एक नई कहानी की यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. यह एक ऐसी कहानी है, जिसे लोगों को बताना बेहद जरूरी है. इस फिल्म में दर्शकों को दिखाया जाएगा कि अपनी जिंदगी जीने के क्या रास्ते अपना सकते हैं, और अपनी जिंदगी को किस तरह सेलिब्रैट कर सकते हैं. हम इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को आपके साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं. #सलामवेंकी”
सच्ची घटनाओं पर आधारित है फिल्म
सलाम वेंकी की कहानी एक मां के संघर्ष को उजागर करती है, जिसे कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा था. कहानी वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है. रेवती ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान कहा था कि यह फिल्म सबको कनेक्ट करेगी, साथ ही प्रेरणा भी देगी. हालांकि फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. सलाम वेंकी को संयुक्त रूप से सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा ब्लिव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया जा रहा है.
Recent Comments