टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म बच्चन पांडे में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षय का अवतार काफी अलग होगा. अक्षय ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोस्टर में वे काफी डरावने लुक में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है मुझे भाई नहीं गॉडफादर कहते हैं. इस पोस्टर को शेयर करने के साथ अक्षय ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज डेट भी बताई है.

ट्रेलर 18 फरवरी को होगी रिलीज

अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है इस किरदार के कई सारे शेड्स हैं, एक पेंट शॉप से भी ज्यादा. बच्चन पांडे आपको डराने, हंसाने, रुलाने सबके लिए रेडी है. प्लीज उसे अपना पूरा प्यार दें. ट्रेलर 18 फरवरी 2022 को रिलीज होगा.

18 मार्च को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि फिल्म में अक्षय ने गैंगस्टर का किरदार निभाया है और इसमें उनके साथ कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं. फिल्म होली के मौके पर 18 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर पर आधारित है जो एक्टर बनना चाहता है. वहीं कृति फिल्म में पत्रकार के के किरदार में नजर आएंगी जो डायरेक्टर बनना चाहती हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी और प्रतीक बबर भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फरहाद सामजी ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. पहले फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया.