टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - काफी लंबे अरसे बाद शाहरुख खान ने आखिरकार ऑफिशियल कर ही दिया कि उनकी अगली फिल्म 'पठान' होगी. फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्विटर से महीनों तक दूर रहने के बाद, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर घोषणा की. जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और शाहरुख फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा करने के लिए एकजुट हुए. अभिनेता शाहरुख खान इस फिल्म के जरिये, करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. वह आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे. फिल्म का निर्माण ‘यश राज फिल्म्स’ के बैनर तले किया जा रहा है. यह एक जासूस की जिंदगी पर आधारित एक्शन- थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
किंग खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
शाहरुख ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे पता है कि देर हो चुकी है, लेकिन तारीख याद रखें. पठान का समय अब शुरू होता है. आपसे 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में मुलाकात होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हो रही है. तारीख की घोषणा के वीडियो में दीपिका और जॉन ने शाहरुख को पठान के रूप में पेश किया, जबकि किंग खान के लुक को अभी भी सीक्रेट रखा गया है. इस अनाउंसमेंट वीडियो को भी सिद्धार्थ ने डायरेक्ट किया था.
Recent Comments