टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - जी टीवी के चर्चित सिंगिंग रिएलिटी शो सा रे गा मा पा का फिनाले (Sa Re Ga Ma) के विनर की घोषणा हो चुकी है. इस शो में नीलांजना रे ने बाजी मार ली है. नीलांजना रे रविवार को सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा की विजेता बनी. रविवार रात आयोजित सिंगिंग रियलिटी शो के फिनाले में राजश्री बाग और शरद शर्मा फर्स्ट और सेकेंड रनरअप रहे. नीलांजना को विजेता की ट्रॉफी के अलावा ₹10 लाख का चेक भी दिया गया.
विशाल ददलानी, शंकर महादेवन और हिमेश रेशमिया जजों के पैनल में थे. जबकि आदित्य नारायण शो के होस्ट थे. फिनाले एपिसोड के स्पेशल गेस्ट सिंगर उदित नारायण और शिल्पा राव थे. राजश्री और शरद ने 5 लाख और 3 लाख रुपए जीते. जीत पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, नीलांजना ने कहा, “मैं सा रे गा मा पा 2021 जीतकर बहुत खुश हूं. दर्शकों की सराहना और प्यार के लिए बेहद आभारी हूं. मुझे हमारे जजों, मेंटर्स और ग्रैंड जूरी सदस्यों से बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है, जो हमारी पूरी यात्रा में बेहद सहायक और उत्साहजनक रहे हैं. फिनाले एपिसोड में, नीलांजना रे, शरद शर्मा, राजश्री बाग, संजना भट्ट, अनन्या चक्रवर्ती, और स्निग्धजीत भौमिक शीर्ष छह प्रतियोगी थे और उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठित बॉलीवुड गीतों पर प्रदर्शन दिया. शंकर महादेवन, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी ने भी प्रदर्शन किया.
Recent Comments