टीएनपी डेस्क (TNP DESK ): ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म 11 मार्च को थिएटर में रिलीज होने वाली है. इसके स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. मगर, प्रोमोशन के दौरान इसके किसी भी स्टार कास्ट को ‘द कपिल शर्मा शो’ में इन्वाइट नहीं किए जाने पर शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सफाई दी है. ट्विटर पर कपिल शर्मा से एक यूजर ने द कश्मीर फाइल्स के अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और अन्य को आमंत्रित नहीं करने के बारे में पूछा था. यूजर ने ये भी लिखा था कि अब से वे कपिल के शो का बहिष्कार करते हैं. इस पर कपिल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कपिल ने उस यूजर को रिप्लाइ देते हुए लिखा कि ये सच नहीं है. राठौर साहब. आपने पूछा इसलिए बता दिया, बाकी जिन्होंने सच मान ही लिया उनको सफाई देने का क्या फायदा.
विवेक अग्निहोत्री ने किया था ट्वीट
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने एक ट्विटर यूजर को जवाब दिया था, जिन्होंने द कपिल शर्मा शो में द कश्मीर फाइल्स की स्टार कास्ट को देखने की इच्छा व्यक्त की थी. विवेक ने जवाब में उन्हें ट्वीट किया था कि उन्होंने हमें इन्वाइट नहीं किया है, क्योंकि हमारे पास कोई बड़ा कमर्शियल स्टार नहीं है.
बाद में, उनसे एक और ट्विटर यूजर ने द कश्मीर फाइल्स के अभिनेता अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती को कपिल के शो में देखने की इच्छा व्यक्त की थी. इसके जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने यूजर को रिप्लाइ देते हुए लिखा था कि मुझे यह तय नहीं करना है कि शो में किसे आमंत्रित किया जाना चाहिए. यह उनकी और उनके निर्माताओं की पसंद है कि वह किसे आमंत्रित करना चाहते हैं. जहां तक बॉलीवुड का सवाल है, मैं वह कहूंगा जो एक बार अमिताभ बच्चन ने गांधी परिवार के बारे में कहा था, ‘वे राजा हैं, हम गरीब हैं’ बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक में राज्य से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन और हत्याओं पर आधारित है.
Recent Comments