टीएनपी डेस्क(TNP DESK) - ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क इंडिया ने इस साल के 8वें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है. बता दें कि इस हफ्ते की टीआरपी की रेस में स्टार प्लस के सीरियल्स सबसे आगे रहे. दर्शकों के दिलों पर राज करनेवाला टीवी शो अनुपमा एक बार फिर नंबर वन पर है. वहीं शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में स्टारप्लस के टॉप पांच शो शामिल है. इस हफ्ते इन शोज ने बनाई टॉप 5 में अपनी जगह 

अनुपमा

इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सीरियल 'अनुपमा' अब भी नंबर एक पर कायम है. शो में अनुपमा की जिंदगी पटरी पर लौट ही नहीं पा रही है. शो में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहा है. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या इस बार अनुपमा को उसका प्यार मिल पाता है, या हर बार की तरह इस बार भी वह अपनी घर की जममेदारी में उलझ कर रह जाती है.  

गुम है किसी के प्यार में

स्टार प्लस के शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने इस बार भी पिछले हफ्ते की तरह नंबर दो पर अपनी जगह बना राखी है. ये सीरियल अपने हाई वॉल्टेड ड्रामा चलते दर्शकों को बांधे हुए हैं. क्या इस बार सई और विराट को एक दूसरे के प्यार का एहसास होगा, या फिर दोनों अपने प्यार से बेखबर रहेंगे.

ये है चाहतें

ये हैं चाहतें ने इस बार भी टीआरपी लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है. शो में इन दिनों चल रहा ट्रैक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.

इमली

इस हफ्ते नंबर चार की पोजिशन टीवी सीरियल 'इमली' ने अपनी जगह बनाई है. इमली शो के ट्रैक में लगातार बदलाव देखने को मिलता है. यही वजह है कि यह शो इस हफ्ते अपनी जगह पर कायम है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है

बीते हफ्ते इस शो की व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली थी. पिछले सप्ताह टीआरपी में आई गिरावट के बाद यह शो इस हफ्ते भी पिछले बार की ही तरह नंबर 5 पर कायम है.