टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को राज्य में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री घोषित करते हुए कहा कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म 1990 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाली कहानी है. इससे पहले, हरियाणा और गुजरात सरकारों ने भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की थी. हरियाणा सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को फिल्म की स्क्रीनिंग पर राज्य जीएसटी नहीं लगाने का भी निर्देश दिया है. फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के इर्द-गिर्द घूमती है.

'द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी घोष और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने अभिनय किया है.