टीएनपी डेस्क (TNP DESK) - अनुपम खेर-स्टारर का ओपनिंग वीकेंड पर कुल कलेक्शन अब 27.15 करोड़ रुपए हैं. रविवार को फिल्म ने 300% से अधिक की वृद्धि दिखाई. विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने पहले दिन की मजबूत शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा जारी रखा. इसकी शुरुआत शुक्रवार को 3.55 करोड़ रुपए, शनिवार को 8.50 करोड़ रुपए और रविवार को 15.10 करोड़ रुपए से हुई.
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स का पहला वीकेंड कलेक्शन 27.15 करोड़ रुपए है. जिसने रिलीज के तीसरे दिन 300 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दिखाई है. इस फिल्म में मेजर रोल में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी हैं. इस फिल्म को अग्निहोत्री और सौरभ एम पांडे ने लिखा है. फिल्म की कमाई से ही पता चल रहा है कि फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक की शुरुआत में अलगाववादियों के हाथों कश्मीरी पंडितों के उत्पीड़न और पलायन की कहानी है. फिल्म को 630 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
Recent Comments