टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : 19 मार्च को पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जाएगा. कोरोना काल के 2 साल बाद इसबार लोग काफी धूमधाम से होली की तैयारी में जुट गए हैं. ऐसे में इस बार होली का त्योहार मनोरंजन जगत के लिए भी काफी खास होने वाला है. खास बात ये है कि इस साल कई बॉलीवुड कपल जो शादी के बंधन में बंधे हैं, उनकी उनके पार्टनर के साथ ये पहली होली होगी. हम आपको ऐसे कपल के बारे में बताएंगे जिनकी शादी के बाद ये पहली होली होगी.
फरहान अख्तर- शिबानी दांडेकर
अभी सबसे लैटस्ट शादी फरहान और शिवानी की ही हुई है. कपल ने 19 फरवरी को शादी रचाई थी. ऐसे में फरहान और शिवानी के लिए ये होली काफी खास होने वाली है. दरअसल होली के दिन ही दोनों की शादी को एक महीना भी पूरा हो रहा है. ऐसे में दोनों इस बार पति_पत्नी के रूप में एक साथ होली मनाएंगे.
मौनी रॉय-सूरज नांबियार
मौनी और सूरज 27 जनवरी 2022 को गोवा में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने काफी धूमधाम से शादी की थी. शादी के बाद कपल की ये पहली होली है. अब शादी के बाद 19 मार्च को दोनों एक साथ होली सेलिब्रैट करेंगे.
अंकिता लोखंडे- विक्की जैन
टीवी ऐक्ट्रिस अंकिता लोखंडे ने उनके लांग टर्म बॉयफ्रेंड विक्की के साथ 14 दिसम्बर 2021 को शादी की थी. अभी हाल में ही दोनों कपल रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर या रहे हैं. शो में टास्क के दौरान दोनों एक साथ होली खेलते भी नजर आए. शादी के बाद ये दोनों की पहली होली है. अंकिता लोखंडे ने तो होली की तैयारियां भी शुरू कर दी है. साथ ही वेन्यू भी डिसाइड कर लिया है.
करिश्मा तन्ना-वरुण बंगेरा
वैलेंटाइन वीक शुरू होने से पहले ही इन दोनों कपल ने 5 फरवरी को गोवा में शादी रचाई थी. इसके बाद दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीर शेयर करते नजर आते हैं. ये होली इन दोनों कपल के लिए भी खास होने वाली है क्यूंकि शादी के बाद इनकी ये पहली होली होगी.
कैटरीना कैफ- विक्की कौशल
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में से एक कैटरीना और विक्की की भी ये पहली होली होगी. दोनों कपल ने बीते साल राजस्थान में 9 दिसंबर को शाही अंदाज में शादी की थी. शादी के बाद से दोनों काफी चर्चे में रहते हैं. ऐसे में दोनों कपल इस होली को किस तरह खास बनाते हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
Recent Comments