टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहुप्रतीक्षित फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. लोकप्रिय सीक्वल फिल्म के अपडेट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जहां कल तारा और टाइगर ने अपने किरदारों के लुक का खुलासा किया, वहीं आज यानी 17 मार्च को मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दी है.
एक्शन से भरपूर ट्रेलर निश्चित रूप से आपको बबलू (टाइगर) और इनाया (तारा) से मिलने के लिए उत्साहित करेगा.
3 मिनट-38 सेकेंड के ट्रेलर की शुरुआत नवाजुद्दीन सिद्दीकी को खलनायक के रूप में पेश किए जाने से होती है. खलनायक के लिए एकदम सही नुस्खे के साथ वह लोगों को छुरा घोंपता है, लिपस्टिक लगाता है, और उन्माद से हंसता है. फिर अपने सामान्य अंदाज में टाइगर की एंट्री होती देख सकेंगे, और बबलू (टाइगर) और लैला (नवाजुद्दीन) के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है.  बता दें कि फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची