टीएनपी डेस्क (TNP DESK) :  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और वन डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक फिल्म “शाबाश मिट्ठू” का टीज़र रिलीज हो चुका है. इस टीज़र में मिताली राजके रिकॉर्ड को हाइलाईट किया गया है. इस फिल्म में मिताली का किरदार तापसी पन्नू निभा रही हैं. टीज़र में इसकी झलक भी देखने को मिली, जिसमें तापसी काफी जंच रही हैं. इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

टीज़र को देखकर बढ़ी फिल्म देखने की उत्सुकता

खेल के मैदान और दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस टीज़र वीडियो की शुरुआत होती है. फैंस हाथ में तिरंगा लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को चीयर कर रहे हैं. इसके बाद मिताली बनी तापसी पिच पर बल्लेबाजी कर रही होती हैं और इसके साथ ही मिताली के रिकॉर्ड को स्क्रीन पर दिखाया जाता है. इस टीज़र को देखकर फिल्म को देखने की उत्सुकता जरूर बढ़ती है.