टीएनपी डेस्क(TNP DESK) :द कश्मीर फाइल्स’  के बाद प्रोड्यूसर विपुल शाह दिल दहला देने वाली और एक और सच्ची कहानी पर फिल्म बना रहे हैं. फिल्म  ‘द केरल स्टोरी’ होगी. बता दें कि फिल्म का टीजर आउट हो चुका है.  इस फिल्म के टीजर को काफी दिलचस्प तरीके से ऑडियंस के सामने पेश किया गया है. टीजर में विजुअल्स की जगह कुछ text लिखकर सच्चाई  बताई गई है. इस सच्चाई से अब तक ज्यादातर लोग अनजान हैं. दरअसल, विपुल शाह की यह फिल्म उन 32 हजार लड़कियों के गायब होने की कहानी है, जो वापस कभी अपने घर नहीं लौट पाईं. मेकर्स ने यूट्यूब और  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म के  1 मिनट 10 सेकेंड का एक टीजर रिलीज कर दिया है.

 सच्ची घटना पर आधारित कहानी

वीडियो में शुरुआत में डिजिटल घड़ी पर वक्त दिखाया जा रहा है. रात के 11:56 से शुरू होकर यह घड़ी 12:01 बजे पर रुक जाती है. घड़ी रुकने के बाद वीडियो में यह लिखा आ रहा है कि अगर आपकी बेटी देर रात तक घर वापस ना लौट आए तो आप को कैसा महसूस होता है? . इसके बाद कुछ आंकड़े दिखाए गए हैं, जिसमें बताया गया है बीते 10 सालों में केरल से हजारों लड़कियां गायब हुई हैं और अब तक अपने घर नहीं आईं. टीजर में दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक, 32000 से अधिक महिलाओं का अवैध व्यापार किया गया है. 'द केरल स्टोरी' को सुदीप्ता सेन ने लिखा है और वही निर्देशित भी कर रहे हैं.  इस वीडियो में बैकग्राउंड में कई लोगों के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है. टीजर को देखकर ऐसा लगता है कि कहानी काफी दिलचस्प होगी.