टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, जिसे ब्लॉकबस्टर हिट बताया गया था, अब 100 करोड़ रुपए तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है.
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स की बढ़ती लोकप्रियता के कारण फिल्म का कलेक्शन प्रभावित हुआ था. हाल ही में ओडिशा के संबलपुर में भीड़ ने बच्चन पांडे की स्क्रीनिंग को जबरन रोका. वे चाहते थे कि द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग के लिए थिएटर को मंजूरी दे दी जाए. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा सिर्फ एक के साथ नहीं हुआ है. कई थिएटर मालिकों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
एक प्रदर्शक ने मीडिया से बात के दौरान कहा कि भीड़ परिसर में हंगामा कर रही थी और कर्मचारियों के साथ लड़ाई कर रही थी. फिल्म से एक दृश्य गायब होने के आरोप पर प्रदर्शक ने आगे कहा, "कोई थिएटर मैनेजर किसी फिल्म के किसी सीन को कैसे काट सकता है?"
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments