टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) आज यानी 25 मार्च को रिलीज हो चुकी है. हिंदी भाषा में देश भर की लगभग 8 हजार से अधिक स्क्रीन्स पर बड़े पैमाने पर रिलीज हुई है. बता दें कि रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग के मामले में साउथ और  बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी शुरुआत करेगी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 2 लाख टिकट फिल्म के पहले ही बेचे जा चुके हैं.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 6 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. रिलीज से पहले ही 2 लाख से ज्यादा टिकट बिक गए. इसके साथ ही ये फिल्म 2022 में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्मों में सबसे ज्यादा बुकिंग वाली फिल्म बन गई है.