टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को कोर्ट ने फटकार लगाई है. गीतकार जावेद अख्तर मानहानि मामले में कोर्ट में पेश होने पर उन्हें फटकार लगाई है. अंधेरी कोर्ट ने कहा कि कंगना रनौत भले फिल्म स्टार और सेलिब्रिटी हैं तो इसका यह मतलब नहीं कि वे कोर्ट का आदेश नज़र अंदाज़ कर सकती हैं. वे केस में आरोपी हैं. कोर्ट में उन्हें एक आरोपी जैसे व्यवहार की उम्मीद रखनी चाहिए.

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मानहानि के इस मामले में अपने वकील के माध्यम से मजिस्ट्रेट कोर्ट में नियमित सुनवाई के दौरान सशरीर उपस्थित न रहने की छूट दिए जाने के लिए आवेदन दिया था. इस मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई. जज आर आर खान ने निर्णय सुनाया है. जज ने कहा है कि किसी भी मामले की सुनवाई के दौरान आरोपित को कोर्ट में रहना पड़ता है.