टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एसएस राजामौली कि फिल्म RRR 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और जैसा कि इस फिल्म से अंदाजा था, फिल्म RRR को न केवल प्रमोशन और प्रशंसा के मामले में बल्कि बॉक्स-ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. टॉलीवुड के दो पावरहाउस जूनियर एनटीआर और रामचरण अभिनीत ये फिल्म रिलीज होने के बाद से ही धूम मचा रही है. एक फिक्शन कहानी होने के बावजूद फिल्म को दर्शकों का बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर कमाई की बात करें, तो यह एक्शन पीरियड ड्रामा दूसरे दिन भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर रही है.

पहले दिन की 240 से 260 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन  

मालूम हो कि 'आरआरआर' ने अपने शुरुआती दिन में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 240-260 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, निर्माताओं ने घोषणा की थी कि फिल्म ने दुनिया भर में केवल 223 करोड़ रुपये की ही कमाई की है. हिंदी फिल्म सर्किट में, फिल्म ने कथित तौर पर दूसरे दिन 23% से अधिक की वृद्धि दिखाई है. दूसरे दिन फिल्म को ज्यादा स्क्रीन भी मिली है. पहली बार फिल्म बिहार सर्किट में भी अच्छी कमाई कर रही है जो पहले काफी कम थी.

फिल्म की कुल कमाई 350 करोड़ के पास

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक 'आरआरआर' ने कथित तौर पर दूसरे दिन सभी भाषाओं से 90 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने दूसरे दिन हिन्दी भाषा में 26,5 करोड़, तेलुगु में 32 करोड़ और अन्य भाषाओं और ओवरसीज में 105 से 110 करोड़ रुपए की कमाई की. दोनों दिनों कि कमाई को जोड़ा जाए तो फिल्म ने लगभग 340 से 350 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. ये आंकड़ा खास इसलिए भी है कि अभी रविवार की कमाई बाकी है और उसके भी आगे आस-पास कोई फिल्म अभी रिलीज नहीं होने वाली है.