टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राम चरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत एसएस राजामौली की आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म शुरू से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है और अब वर्ल्ड वाइड फिल्म 1000 करोड़ की कमाई पार करने वाली है.
बता दें कि अब तक, केवल दो भारतीय फिल्में हैं - दंगल और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, जो 1000 करोड़ का आंकड़ा छूने में सफल रही हैं. अब, RRR अपने तीसरे वीकेंड के दौरान इस एलीट क्लब में शामिल होगी. बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक शुरुआत करने के बाद, आरआरआर ने पूरे सप्ताह के दिनों में अच्छी खासी बिजनेस की. 14वें दिन तक, दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर RRR ने कुल 968 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म की कमाई की रफ्तार भले ही अच्छी रही हो, लेकिन बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के 1800 करोड़ की कमाई तक पहुंचना इस फिल्म के लिए अब नामुमकिन सा लगता है. क्योंकि इस हफ्ते के बाद KGF चैप्टर 2, बीस्ट और जर्सी जैसी फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं.
Recent Comments