टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : हिना खान अपनी नई वेब सीरीज  ‘SEVEN ONE’  में एक पुलिस के रूप में नजर आएंगी.  शृंखला से अभिनेत्री का पहला लुक निर्माताओं द्वारा आज, 8 अप्रैल को सोशल मीडिया पर जारी किया गया. घोषणा ने हिना खान के प्रशंसकों को उत्साहित कर दिया है.  फैंस हिना के नो-मेकअप लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं.

हिना "इंस्पेक्टर राधिका श्रॉफ" के रूप में आएंगी नजर 

One  के प्रोडक्शन हाउस मदमीदास फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर पेज ने हिना खान की इंस्पेक्टर राधिका श्रॉफ के रूप में तस्वीरें साझा कीं. साथ ही ट्वीट कर लिखा, “हम अपनी आगामी सीरीज ‘Seven One’ में शानदार हिनाखान का पहला लुक साझा करने के लिए काफी खुश हैं. इंस्पेक्टर राधिका श्रॉफ के रूप में हिना खान को कभी न देखे गए अवतार में देखेंगे”. हिना खान ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "एक नया अध्याय और एक बहुत ही खास !” साथ ही हिना को पुलिस वाले के रूप में देखकर फैंस बेहद उत्साहित हैं. 

 

रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची