टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थालापती विजय की फिल्म ‘बीस्ट’(रॉ) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर देखते ही फेन्स क्रेजी हो गए हैं. लोगों को इस फिल्म का गाना ‘हलामिथि हबीबो’ भी काफी पसंद आया है. सोशल मीडिया पर इस फिल्म के गाने को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. फैंस की बात करें तो वो खुशी से पागल हो गए हैं. फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हर जगह विजय के इस गाने की ही चर्चा है. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर लगभग 280 मिलियन लोगों ने देखा है.  जिस तरह इस गाने को पसंद किया जा रहा है, इसके views  जल्द ही 500 मिलियन पहुँच सकते हैं.   

13 अप्रैल को बीस्ट सिनेमाघरों में

ट्रेलर और गाने से धूम मचाने के बाद अब फिल्म भी दर्शकों के बीच जल्द ही आने वाली है. यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विजय की फिल्म बीस्ट, यश की KGF 2 और शाहिद कपूर की जर्सी के साथ एक ही दिन रिलीज होगी. अभिनेता विजय और अभिनेत्री पूजा हेगडें की इस फिल्म का ट्रेलर 2 अप्रैल को ही रिलीज हुआ था. तभी से विजय के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट: स्नेहा मिश्रा ,रांची डेस्क