टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का झारखंड से एक बड़ा कनेक्शन है. बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं प्रियंका चोपड़ा का जन्म जमशेदपुर शहर के टाटा मेन हॉस्पिटल में हुआ था. देसी गर्ल का घर और ननिहाल है दोनों ही जमशेदपुर में है.  

प्रियंका को सता रही है नानी की याद

सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने करीबियों को याद करते हुए प्रियंका तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें प्रियंका का बचपन नजर आ रहा है. तस्वीरों की खास बात ये है कि इनमें प्रियंका चोपड़ा अपनी नानी और मां के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीरों के साथ प्रियंका ने एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है.

देसी गर्ल ने किया भावुक पोस्ट शेयर

प्रियंका चोपड़ा ने अपने भावुक पोस्ट में लिखा, 'सभी नानी का जन्मदिन मना रहे हैं. जब मेरे मां और पापा अपनी पढ़ाई और एक मेडिकल करियर को संतुलित करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने मेरी परवरिश में मदद की. वह मेरी परवरिश का बेहद अहम हिस्सा थीं. मैं बहुत खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मेरे जीवन में इतने मजबूत मैटरनल फिगर्स थे. मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं. नानी हमेशा याद आती हैं. साथ ही चिक्की हमेशा की तरह सबसे प्यारी लग रही है! पहली तस्वीर में मैं इतनी शैतान क्यों लग रही हूं? आपके इस पर क्या विचार हैं?' 

प्रियंका चोपड़ा भले ही शादी के बाद विदेश में रहती हैं मगर वो हर एक भारतीय की तरह सभी त्योहारों को सेलिब्रेट करती हैं और समय-समय पर अपने जीवन की झलकियां भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची डेस्क