टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जुलाई 2021 में बॉलीवुड के सबसे चहेते और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने अंतिम सांस ली, वृद्धावस्था में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित होने के बाद दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ गई. 9 महीने हो गए हैं और जल्द ही एक साल हो जाएगा जब महान अभिनेता को उनके स्वर्गीय निवास के लिए छोड़ दिया गया था, लेकिन उनकी पत्नी सायरा बानो अब तक इस गम से उबर नहीं पायी हैं.
साहब के अलावा कुछ नहीं चाहिए
दिलीप कुमार की मृत्यु के बाद अपने पहले साक्षात्कार में, सायरा बानो ने खुलासा किया था कि वह बेहद व्यथित हैं.अपने प्यारे पति दिलीप कुमार को खोने के गम से बाहर नहीं निकल पा रही हैं. उन्होंने कहा, सब कुछ कितना अच्छा था, बस हम दोनों साथ में. मुझे साहब के साथ घर पर बैठना अच्छा लगता था. वैसे भी, मैं कोई घुमक्कड़ या पार्टी एंजॉय करने वालों में नहीं हूं. साहब ही मेरी दुनिया थे. उनके जाने के बाद मेरा कहीं बाहर जाने का मन नहीं करता है.
सायरा बानो ने आगे कहा, कि बस इतना ही है कि मुझे अपने जीवन में साहब की बेहद जरूरत है. मेरे बहुत करीबी दोस्तों के अलावा, मैं लोगों से घुल-मिल नहीं रही हूं. मैं खुशनसीब हूं कि बहुत सारे लोग मेरे बारे में काफी चिंतित हैं. लेकिन अभी के लिए मैं केवल मेडीटेशन और पूजा पाठ ही कर रही हूं.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments