टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का वेडिंग डे आखिरकार आ ही गया, दोनों आज शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. बुधवार को दोनों ने प्री-वेडिंग सेरेमनी की. बांद्रा स्थित “वास्तु” में आज ये बॉलीवुड ट्रेंडिंग कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी ने बुधवार को पुष्टि की कि शादी आज यानी 14 अप्रैल को रणबीर- आलिया की शादी होगी. साथ ही बताया था शादी के उत्सव गुरुवार सुबह शुरू हो जाएंगे.
बुधवार रात को हुई मेहंदी
रणबीर और आलिया की मेहंदी की रस्म बुधवार को हुई और नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की एक झलक साझा की. नीतू कपूर और उनकी टीम ने रणबीर और आलिया की मेहंदी के लिए कड़ी मेहनत की. तर्जनी पर नीतू ने दिल को छू लेने वाले हावभाव में 'ऋषि' लिखा हुआ था.
परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त होंगे शादी में शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया और रणबीर की शादी में करण जौहर, संजय लीला भंसाली, जोया अख्तर, मसाबा गुप्ता, वरुण धवन , अयान मुखर्जी, अर्जुन कपूर , मनीष मल्होत्रा, आकांक्षा रंजन और अनुष्का रंजन जैसी हस्तियां शामिल होंगी. शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे.
रिपोर्ट: अशु शुक्ला, रांची
Recent Comments