टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अक्षय कुमार, संजय दत्त, मानुषी छिल्लर और सोनू सूद की बहुप्रतीक्षित फिल्म, पृथ्वीराज, कोविड -19 महामारी के कारण आखिरकार 3 जून को रिलीज़ होगी. अपकमिंग फिल्म का टीजर तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज कर दिया गया है.
पृथ्वीराज का टीज़र तमिल, तेलुगू में जारी
पृथ्वीराज की घोषणा 2020 में अक्षय कुमार के 52वें जन्मदिन पर की गई थी. यह फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान के अविश्वसनीय जीवन पर आधारित है. पृथ्वीराज के टीज़र को तमिल में साझा करते हुए, प्रोडक्शन हाउस यश राज फिल्म्स ने लिखा, “बहादुर और विजयी सम्राट पृथ्वीराज चौहान थे. 3 जून को तमिल में उनकी कहानी को जीवंत होते देखें ! सम्राट #पृथ्वीराज चौहान को #YRF50 के साथ बड़े पर्दे पर देखें. “
Miss World 2017 विनर मानुषी छिल्लर की बॉलीवुड शुरुआत
चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ” पृथ्वीराज”, निडर सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर एक ऐतिहासिक फिल्म है. अक्षय कुमार पृथ्वीराज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे, जबकि मानुषी छिल्लर संयोगिता की भूमिका में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी.
रिपोर्ट : अशु शुक्ला, रांची डेस्क
Recent Comments