टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रेग्नन्सी की न्यूज इस वक्त मनोरंजन की दुनिया में काफी ट्रेंडिंग पर है. वहीं टीवी वर्ल्ड से गुडन्यूज सामने आई है. डांस इंडिया डांस फेम रीवा की राजकुमारी और कोरियोग्राफर मोहेना ने अपने बेबी बॉय को जन्म दिया है.  

कोरियोग्राफर मोहेना ने दिया बेटे को जन्म 
मोहेना ने Dance India Dance के बाद मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा और सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” का हिस्सा बनी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री ने बेटे को जन्म दिया है. हालांकि अभी तक उन्होंने इस बारे में कोई नहीं आधिकारिक अनाउंसमेंट नहीं की है. 

बेबी बॉय की पहली झलक के लिए फैंस बेकरार 
फैंस को अब मोहेना कुमारी के बेबी की पहली झलक देखने का इंतजार है. मोहेना कुमारी के घर में गूंजी किलकारियों के बाद फैंस के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. रीवा की इस राजकुमारी के बेबी शावर की तस्वीरों को काफी पसंद किया गया. अभीनेत्री ने अपने प्रेग्नेंसी की जानकारी खुद एक पोस्ट के जरीए अपने फैंस को दी थी. मोहेना ने फरवरी 2022 में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था और मोहेना के प्रेग्नेंसी काफी चर्चा में भी रही है. उनके बेबी बंप की प्लांट करते हुए कई तस्वीरे इंस्टाग्राम के माध्यम से सामने आई थी. 

 

रिपोर्ट: स्नेहा मिश्रा, रांची डेस्क