एंटरटेनमेंट डेस्क (ENTERTAINMENT DESK):बाॅलीवुड से लेकर टीवी तक में इन दिनों वेडिंग का सीजन चल रहा है. पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स का शादी के बंधन में बंधने का सिलसिला जारी है. हाल ही में बी टाउन की फेवरेट जोड़ी आलिया और रणबीर ने शादी की है. वहीं अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर और रैपर मिलिंद गाबा का नाम जुड़ गया है. जी हां,मिलिंद गाबा ने 16 अप्रैल को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल शादी की है.  इस शादी की तस्वीरें अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

हाल ही में की थी सगाई

बता दें कि दोनों पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों चार साल से एक दूसरे के साथ हैं. मिलिंद गाबा म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. वह आखिरी बार ‘बिग बॉस ओटीटी में नजर आए थे.  वहीं प्रिया बेनिवाल एक फेमस यूट्यूबर व फैशन इंफ्लुएंसर हैं. वो मशहूर यूट्यूबर हर्ष बेनिवाल की बहन भी हैं. सिंगर मिलिंद गाबा ने हाल ही में गर्लफ्रेंड प्रिया संग सगाई की थी. उन्होंने अपनी सगाई में एक ग्रैंड पार्टी दी थी जिसमें कई सितारों ने शिरकत की थी. मिलिंद ने सगाई की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.